Jharkhand News: रांची के नामकुम में स्कूल जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत

रांची के नामकुम स्थित रिंग रोड में तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को अपनी चपेट में लिया. इस हादसे में मौके पर ही छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2023 12:50 PM

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा : झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम स्थित खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत रिंगरोड के डुंगरी में तेज रफ्तार वाहन ने स्कूली छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही 16 वर्षीय श्रृष्टि श्रेया होरो की मौत हो गई. श्रृष्टि नामकुम के देवगांई निवासी सुलेमान होरो की बेटी थीं एवं पूरा परिवार लालखटंगा में किराये के मकान में रहता है. वह संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल, हुलहुंडू में 10वीं की छात्रा थीं.

साइकिल से स्कूल जा रही थी श्रृष्टि

जानकारी के अनुसार, श्रृष्टि हर रोज की तरह साइकिल से रिंग रोड होते हुए स्कूल जाने के लिए निकलीं थीं. घर से कुछ दूर डुंगरी में पीछे से आ रहे सीमेंट लदे महिंद्रा पिकअप के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. श्रृष्टि के पिता सतरंगी स्थित पेट्रोल पंप में काम करते हैं.

Also Read: Jharkhand News: लोहरदगा के भंडरा में हाथियों का कहर, 3 लोगों को कुचल कर मार डाला, दहशत में ग्रामीण

तेज रफ्तार एवं लापरवाही बना दुर्घटना का कारण

नामकुम थाना क्षेत्र में आये दिन सड़क दुघर्टना में जानमाल का नुकसान हो रहा है. आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना से मृतकों की संख्या बढ़ रही है. सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही है. दुर्घटना का एक और कारण थाना क्षेत्र में कई गोदाम, धर्मकांटा है जहां आनेवाले वाहन सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं जिससे दुर्घटना होती रहती है. रविवार को भी नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल में तिवारी धर्मकांटा में आये ट्रक की वजह से कार एवं बाइक की टक्कर हो गई थी जिसमें दो युवक घायल हो गए थे. वहीं, नामकुम बाजार में तेज रफ्तार बस ने पैदल चल रहे युवक को कुचल डाला दिया था जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version