RIMS-2 विवाद: आज नगड़ी में होगा महाजुटान! चंपाई सोरेन चलायेंगे हल; बैरिकेडिंग, वाटर कैनन के साथ प्रशासन अलर्ट
RIMS 2 Controversy: नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि को लेकर चल रहा विवाद आज और अधिक गहरा सकता है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हजारों किसानों के साथ आज नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि पर हल चलायेंगे. इसके मद्देनजर प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है. साथ ही ग्रामीणों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है.
RIMS 2 Controversy: राजधानी रांची के कांके स्थित नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि पर आज रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत हल चलायेंगे. इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीणों की भी जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से भी तैयारियां पूरी कर ली है. पूरे एरिया में बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पूरे क्षेत्र में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है.
दो जगहों पर बनाये गये अस्थायी जेल
विरोध प्रदर्शन को लेकर नगड़ी मौजा के आसपास व प्रदर्शन स्थल तक आनेवाले रास्तों पर कुल 15 जगहों पर बीडीओ व सीओ स्तर के पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक सहित अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. वहीं, बिरसा मुंडा स्टेडियम व प्लस 2 हाई स्कूल कांके में दो जगहों पर अस्थायी जेल भी बनाया गया है. इसके अलावा वाटर कैनन, रबर बुलेट, वज्र वाहन, फायर टेंडर वाहन आदि की भी व्यवस्था की गयी है. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो नगड़ी और आसपास के गांवों में रिम्स-2 के लिए चिह्नित जमीन पर खेती करने से रैयतों को रोके जाने और कांटेदार तारों से घेराबंदी किये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है. नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर ग्रामीण कई दिनों से आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं. समिति ने आसपास के गांवों के किसानों को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का न्योता दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत पहले जमीन का अधिग्रहण किया गया था. पर जब यहां कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो इस जमीन पर स्वाभाविक दावा रैयतों का है.
इसे भी पढ़ें
Aaj Ka Mausam: 24 अगस्त को झारखंड के 15 जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट
24 घंटे की भारी बारिश से हटिया डैम ओवर फ्लो, नदियों में ऊफान, रिहायशी इलाके जलमग्न
