भाड़ा वाहन मालिकों ने प्रबंधन को सौंपा मांग पत्र
कार्रवाई नहीं, तो दस सितंबर से वाहन बंद करने की चेतावनी दी
कार्रवाई नहीं, तो दस सितंबर से वाहन बंद करने की चेतावनी दी डकरा. एनके, पिपरवार, मगध-संघमित्रा, आम्रपाली-चंद्रगुप्त और रजाहरा एरिया में सीसीएल अंतर्गत चलनेवाले लगभग 500 निजी वाहन मालिकों ने संयुक्त भाड़ा वाहन मालिक के बैनर तले सोमवार को सभी संबंधित एरिया के महाप्रबंधकों को 12 सूत्री मांग पत्र सौंप कर उस पर कार्रवाई करने की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर 10 सितंबर से पांचों एरिया में वाहनों का परिचालन बंद करने की चेतावनी दी है. वाहन मालिकों ने मांग की है कि एमएसइ फर्म का बिल का भुगतान 15 दिनों में किया जाये, डीजीएमएस नियमानुसार छोटे वाहनों को खदान में ले जाने के लिए लिखित अनुमति दी जाये, चालकों का बीटीसी सामान्य तौर पर कराया जाये, बीटीसी में वर्क ऑर्डर और संवेदक का जिक्र नहीं किया जाये, इसका प्रबंधन स्वयं वहन करे, नये क्लीप पाॅर्टल को हटाया जाये, पुराने टेंडर में ड्राइवर को दी जानेवाली राशि रिइंबर्स किया जाये, गाड़ी की पार्किंग तय हो और तय पार्किंग से जाने-आने का किलोमीटर दिया जाये, नये टेंडर ड्राइवर के वेतन को हटा कर केवल गाड़ी का भाड़ा का टेंडर में किया जाये, गाड़ी में डीजल के अलावा यूरिया डीईएफ और ल्यूब्रिकेंट का भुगतान अलग से किया जाये, मेंटेनेंस के लिए सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाये, गाड़ी में प्रति दिन उपयोग के आवश्यकता अनुसार ड्राइवर लिया जाये, वाहनों का टेंडर अवधि पांच वर्ष किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
