प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन जारी
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 की घोषणा कर दी गयी है. जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ के 10वीं और 12वीं के सफल विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
रांची. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 की घोषणा कर दी गयी है. जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ के 10वीं और 12वीं के सफल विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. प्रतिभा सम्मान समारोह में स्कूल टॉपर के अलावा तय मापदंड से अधिक अंक हासिल करनेवाले मेधावी विद्यार्थी सम्मानित होंगे. समारोह की तिथि और आयोजन स्थल की जानकारी आगे के अंकों में प्रकाशित होगी. स्कूल और विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इधर प्राप्त आवेदन के आधार पर प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है. आज के अंक में भी उन विद्यार्थियों के नाम प्रकाशित हो रहे हैं, जिन्हें सम्मानित किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे प्रभात खबर कार्यालय
प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए विद्यार्थियों का मानदंड तय है. जैक बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 80% या इससे अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. वहीं, सीबीएसइ और सीआइएससीइ बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 90% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. मेधावी विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन इंडस्ट्रियल एरिया, कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक करा सकेंगे.रजिस्ट्रेशन के लिए यह जरूरी
विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के क्रम में तय मापदंड के अनुरूप 10वीं और 12वीं का मार्क्सशीट उपलब्ध कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थी को अपना नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल आइडी देना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
