प्रबंधन के आश्वासन पर रैविमो ने राजधर साइडिंग बंद स्थगित की
राजधर साइडिंग की बंदी प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गयी.
पिपरवार. रैयत विस्थापित मोर्चा का सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से घोषित अनिश्चितकालीन राजधर साइडिंग की बंदी प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गयी. सोमवार रात रैविमो कार्यकर्ताओं के साथ प्रबंधन की हुई बैठक में 15 दिनो का समय लिया गया. इसके बाद रैविमो ने मंगलवार को कल्याणपुर बाजारटांड़ में रैयतों के साथ एक बैठक की. जिसमें बताया गया कि प्रबंधन के आग्रह पर बंदी अभी स्थगित की गयी है, आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है. यदि 15 दिनो के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई, तो मोर्चा 16वें दिन से अनिश्चिकालीन बंदी के लिए बाध्य होगा. इस दौरान रैविमो कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर खूब नारेबाजी की. बैठक की अध्यक्षता अर्जुन गंझू ने की व संचालन अनिल राम ने किया. मौके पर इकबाल हुसैन, रामचंद्र उरांव, नागेश्वर गंझू, जानकी महतो, असलम, रंथू गंझू, जसीम, जमशेद, पंकज दास, ललन करमाली, वीरू मुंडा, कैलाश उरांव, सैफुल्लाह, अनिल ठाकुर, बाबूलाल राम, रतन महतो, शनि उरांव, एसपी चौहान, मनोज प्रजापति, राहुल राम, इंद्रजीत उरांव, साजिद, अमर महतो, दिरपाल भगत, मुकेश गंझू, अकल उरांव, अशोक प्रसाद, बोले उरांव, रवींद्र राम, प्रेम कुमार महतो, राजू कुमार सहित 12 गांवों के रैयत शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
