बंद को लेकर रैविमो ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रैयत विस्थापित मोर्चा की 14 अक्तूबर से अश्चिकालीन बंद को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.
पिपरवार.
रैयत विस्थापित मोर्चा की 14 अक्तूबर से अश्चिकालीन बंद को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों से समर्थन मांगा. इसके बाद उनकी बेंती पंचायत सचिवालय में परमेश्वर गंझू की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रबंधन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. प्रबंधन मामले को सुलझाने के बजाय उलझाने में लगा है. निजी कंपनियों को रोजगार देना ही होगा. मौके पर इकबाल हुसैन, रामचंद्र उरांव, अर्जुन गंझू, गणेश भुइयां, सैफुल्लाह, जुगल सिंह, इलियास टाना भगत, सुनील उरांव, सुभाष महतो, रघुनाथ प्रजापति, कामेश्वर गंझू राजकुमार, मनोज महतो, राजेश महतो, गबेश्वर महतो, कामेश्वर साहू, राजू साहू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
