वीर बुधु भगत के नाम से जाना जायेगा रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर? जनजाति सुरक्षा मंच की मांग

Ratu Road Elevated Corridor : रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है. 19 जून को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. जनजाति सुरक्षा मंच के मीडिया प्रभारी और झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का नामकरण वीर बुधु भगत के नाम पर करने की मांग की है.

By Dipali Kumari | June 16, 2025 10:53 AM

Ratu Road Elevated Corridor : राजधानी रांची के रातू रोड में 400 करोड़ की लागत से एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है. 19 जून को इसका उद्घाटन होना है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. इधर उद्घाटन से पहले इस एलिवेटेड कॉरिडोर का नामकरण वीर बुधु भगत के नाम पर करने की मांग उठ रही है.

मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने उठायी मांग

जनजाति सुरक्षा मंच के मीडिया प्रभारी और झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का नामकरण वीर बुधु भगत के नाम पर करने की मांग की है. उन्होनें कहा कि 19 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. शहीद वीर बुधु भगत ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने अंग्रेजों और जमींदारों के छक्के छुड़ा दिये थे. एलिवेटेड कॉरिडोर का नामकरण उनके नाम पर करना उनके प्रति एक सच्ची श्रध्दांजलि होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कार्तिक उरांव के नाम पर हुआ सीरमटोली फ्लाईओवर का नामकरण

इससे पूर्व हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा सीरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया था. उद्घाटन के बाद सीरमटोली फ्लाईओवर का नामकरण कार्तिक उरांव के नाम किया गया, जिसके बाद अब सीरमटोली फ्लाईओवर को कार्तिक उरांव फ्लाईओवर के नाम से जाना जाता है. कार्तिक उरांव आदिवासी समुदाय के अधिकार और आत्म सम्मान के लिए संघर्ष करनेवाले अग्रणी नेता के रूप में जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुजुर्ग के खाते से 3.26 लाख निकालने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त