Chess : नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप आज से

देशभर से खिलाड़ी 316 रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | March 19, 2025 8:26 PM

रांची. नेशनल रैपिड एंड ब्लिट्ज चेस चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो गयी है. रांची डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में सरला बिरला यूनिवर्सिटी में होनेवाली चैंपियनशिप में देशभर से खिलाड़ी 316 रैपिड और 292 खिलाड़ी ब्लिट्ज फॉर्मेट में हिस्सा लेंगे. इनमें 50 से अधिक इंटरनेशनल मास्टर व ग्रैंड मास्टर शामिल हैं. 6.5 लाख रुपये की इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में शीर्ष चार पर रहनेवाले खिलाड़ी एशियन चेस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. चैंपियनशिप की तैयारियों को लेकर बुधवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें आयोजन से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद थे. चैंपियनशिप का उदघाटन मुख्य अतिथि डीआरएम रांची जसमीत सिंह बिंद्रा करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो सी जगन्नाथन, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या परमजीत कौर भी उपस्थित रहेंगे. चैंपियनशिप के टॉप-10 के मुकाबले लाइव स्ट्रीम किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है