Ranchi News : राजधानी रांची की अधिकतर सड़कें रहीं जाम, परेशान रहे लोग

राजधानी की अधिकतर सड़कें गुरुवार काे जाम रहीं. ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत की

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 12:36 AM

रांची. राजधानी की अधिकतर सड़कें गुरुवार काे जाम रहीं. ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत की. इसके बाद भी जाम पर काबू नहीं पाया जा सका. सबसे अधिक जाम कांके रोड में था. कांके रोड में चांदनी चौक से लेकर राम मंदिर तक सड़क पूरी तरह जाम था. इसके अलावा रातू रोड, हरमू रोड, बरियातू रोड, सर्कुलर रोड भी सुबह नौ बजे से 11 बजे तक जाम रहा. बताया जाता है कि मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी, स्कूल-काॅलेज व ऑफिस जाने वाले लोगों के अधिकता के कारण रोड पर अतिरिक्त बोझ था, जिस कारण जाम की स्थिति बनी. हालांकि जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस व क्यूआरटी जाम स्थल पर पहुंची और जाम को समाप्त कराया.

संत फ्रांसिस स्कूल रोड में दो घंटे तक फंसी रहीं गाड़ियां

गुरुवार को संत फ्रांसिस स्कूल रोड में करीब दो घंटे तक गाड़ियां फंसी रहीं. इस सड़क पर करीब 9.30 बजे से 11.30 बजे तक लोग जाम में फंसे रहे. इस दौरान गाड़ियां सरकती रही. इसका असर पिपरटोली से हेहल जाने वाली सड़क पर भी दिखा. लोगों ने बताया कि संत फ्रांसिस स्कूल के पास विद्यार्थियों की भीड़ व गाड़ी निकलने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. इस जाम से निबटने के लिए वहां एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं थी. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है