ranchi news : रांची में लगे ट्रेड फेयर का समापन आज, कई उत्पादों पर मिलेगी छूट

मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को होगा. अंतिम दिन स्टॉल धारक कई उत्पादों पर आकर्षक छूट देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 12:54 AM

रांची. मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को होगा. अंतिम दिन स्टॉल धारक कई उत्पादों पर आकर्षक छूट देंगे. इधर, जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फेयर में रविवार को काफी भीड़ दिखी. ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. हैंडीक्राफ्ट आइटम, वुडेन फर्नीचर, हैंडलूम, इलेक्ट्रिक आइटम, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन, खादी के कपड़े, गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है.

कई आइटम मिल रहे

ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. फेयर में हैंडीक्राफ्ट आइटम, वुडेन फर्नीचर, हैंडलूम, इलेक्ट्रिक आइटम, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन, खादी के कपड़े, गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है. लोग अपनी जरुरतों की चीजें खरीदारी करते दिखे.

दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की और डॉ महुआ माजी भी पहुंचीं

रविवार को ट्रेड फेयर में झारखंड चेंबर ने महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, संजय अखौरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है