रांची के स्मार्ट सिटी में झारखंड के मंत्रियों के बंगले का निर्माण कार्य शुरू, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

झारखंड के मंत्रियों के बंगले का निर्माण कार्य रांची स्मार्ट सिटी में शुरू हो गया है. दिल्ली की कंपनी मॉस एन वायड ने इसका डिजाइन तैयार किया है. ये बंगले हर तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे

By Prabhat Khabar | March 30, 2022 11:27 AM

रांची : एचइसी स्थित स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के बंगलों का निर्माण शुरू हो गया है. दो साल में 69.90 करोड़ की लागत से नौ एकड़ भूमि पर 11 मंत्री आवास तैयार किये जायेंगे. निर्माण के लिए चयनित कंपनी केएमवी ने काम शुरू दिया है. दिल्ली की कंपनी मॉस एन वायड ने बंगलों का डिजाइन तैयार किया है.

पर्यावरण, वास्तु और हरियाली का पूरा ध्यान रखते हुए बंगलों का निर्माण होगा. केएमवी ने धार्मिक अनुष्ठान कर निर्माण शुरू किया. परिसर में पीसीसी कार्य भी शुरू हो गया है. राज्य गठन के बाद पहली बार मंत्रियों के लिए निर्धारित बंगला बन रहा है. फिलहाल, राज्य के मंत्री सरकार द्वारा चिह्नित मंत्री पूल के पुराने बंगलों में रहते हैं.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बंगले :

मंत्रियों के लिए बननेवाले बंगले अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे. हर बंगले के सामने का हिस्सा पूरब दिशा में और बंगले का शेष हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में होगा. स्नानागार, शौचालय, किचन, आवासीय कार्यालय, प्रतीक्षालय और बेडरूम का निर्माण वास्तु को ध्यान में रख कर किया जा रहा है. डुप्लेक्स आकार में दो तल के बंगले बनाये जा रहे हैं. भूतल पर दो बेडरूम, प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेंट्री कक्ष और डायनिंग हॉल का निर्माण किया जायेगा. हर बंगले में बालकनीयुक्त पांच बेडरूम होंगे. फर्स्ट फ्लोर पर मास्टर बेडरूम सहित कुल तीन बेडरूम होंगे.

योग पार्क व अन्य सुविधाएं भी होंगी

बंगले के परिसर में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, ओपेन जिम, चिल्ड्रेन प्ले जोन, लाउंज, वॉलीबाल और बैडमिंटन कोर्ट की भी सुविधा रहेगी. बंगले में सुरक्षा गार्ड वॉल भी बनाया जायेगा. पूरा परिसर हरियालीयुक्त रहेगा. वहां, लैंड स्केपिंग करा कर उम्दा किस्म की घास लगायी जायेगी. छायादार एवं फलदार वृक्ष से पूरा परिसर आच्छादित रहेगा.

अब तक राज्य में मंत्रियों के लिए बंगलों का निर्माण नहीं हुआ था. मंत्री पुराने बंगलों में ही रह रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में पहली बार मंत्रियों के लिए बंगलों का निर्माण शुरू किया गया है. तय समय पर पूरा भी होगा.-

विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version