रांची रेलवे स्टेशन का एस्केलेटर खराब, यात्री परेशान

एस्केलेटर खराब होने से दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

By Prabhat Khabar | April 8, 2024 12:30 AM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन पर लगा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) आये दिन खराब होता रहता है. इस कारण यात्रियों को इसका लाभ सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. यात्री संतोष कुमार ने इसकी जानकारी डीआरएम को दी है. उन्होंने कहा कि एस्केलेटर खराब होने से दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाये. इस पर डीआरएम की ओर से कहा गया कि एस्केलेटर का बेल्ट टूट गया है. जल्द ही इसे दुरुस्त किया जायेगा.

टाटा-हटिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 08, 10 व 12 अप्रैल को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मुरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

Next Article

Exit mobile version