रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर रांची पुलिस, करीब 1200 लोगों को भेजा नोटिस

एसएसपी किशोर कौशल ने रांची पुलिस को दिशा-निर्देश दिए है, ताकि जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे. साथ ही पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गयी है. शहर में शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर बनी हुई है.

By Aditya kumar | March 22, 2023 10:20 PM

Ramnavmi In Ranchi : राजधानी रांची में रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह लर्ट मोड पर काम कर रही है. इसे लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने रांची पुलिस को कई दिशा-निर्देश दिए है, ताकि जिले की शांति व्यवस्था बनी रहे. साथ ही पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने की भी अपील की गयी है. शहर में शांति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर भी बनी हुई है.

धारा 107 के तहत एसएसपी के निर्देश पर नोटिस भेजा गया

ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से जिले के करीब 1200 लोगों को नोटिस भेजा गया है. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन ने नकेल कसते हुए धारा 107 के तहत एसएसपी के निर्देश पर इन लोगों को नोटिस भेजा गया है. सिटी एसपी शुभांशु जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहरी क्षेत्र के करीब 550 लोग और अन्य ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे चिन्हित लोगों को नोटिस भेजा गया है जो सौहार्द्य बिगाड़ सकते है.

बीते मंगलवार किया संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण

साथ ही बता दें कि शहर में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए बीते मंगलवार रात एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में कोतवाली डीएसपी प्रकाश और अन्य पदाधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का भी भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग की है.

Also Read: रामनवमी को लेकर रांची प्रशासन ने की बैठक, नशा कर जुलूस में शामिल होने व अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

30 मार्च को निकाला जाएगा रामनवमी का जुलूस

बता दें कि रांची में रामनवमी को लेकर जुलूस 30 मार्च को निकाला जाना है. ऐसे में विशेष तौर पर राजधानी में भारी भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. जगह जगह पर पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है.

Next Article

Exit mobile version