रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इतना होगा किराया, हजार रुपये से भी कम होगा भाड़ा!

Ranchi Patna Vande Bharat Express: रांची से पटना वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. जल्द ही बिहार व झारखण्ड की राजधानी के बीच ये ट्रेन दौड़ेगी. इस ट्रेन से सफर करने के लिए कितना किराया देना पड़ेगा. उसकी जानकारी पहली बार सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2023 6:19 AM

Ranchi Patna Vande Bharat Express: रांची से पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी महीने झारखंड की राजधानी रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है. खबरों की मानें, तो इसके लिए रांची और पटना दोनों जगह तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और बिहार वालों को यह सौगात दे सकते हैं. ऐसे में इस ट्रेन के किराया के बारे में भी जानकारी मिल रही है.

18 बोगी, 160 किमी की रफ्तार

बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. साथ ही इसमें कुल 18 बोगी होने की बात कही जा रही है. वहीं, ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. खबरें ऐसी भी हैं कि इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है और यह अब अंतिम चरण में है. वहीं, कुछ ट्रेन अभी ऐसी है, जिसकी औसत रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे है.

शताब्दी के एसी चेयर कार के किराये से अधिक होगा वंदे भारत का किराया

रांची से पटना या पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया कितना होगा, इससे जुड़ी जानकारी पहली बार निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो झारखंड और बिहार के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार के किराये से अधिक हो सकता है. खबरों के अनुसार, किराये को लेकर दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने यह जानकारी साझा की है.

Also Read: झारखंड को चार Vande Bharat Express की मिलेगी सौगात! चेन्नई से 16 कोच की रैक रवाना
जानें कितना होगा किराया ?

चेयर कार में रांची से पटना के बीच का किराया करीब 650 रुपए है. वैसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन में तेज रफ्तार का आनंद उठाने के लिए करीब हजार रुपये खर्च करने पड़ ससकते हैं. हालांकि, उम्मीद यही जतायी जा रही है कि रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के किराये को लेकर बहुत जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

ट्रेनिंग लगभग पूरी

जानकारी यह भी हो कि ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी भी दक्षिण पूर्वी रेलवे को ही दी गयी है. इसके लिए लोको पायलट और चालक दल की ट्रेनिंग लगभग पूरी की जा चुकी है. बस, इंतजार है झारखंड और बिहार को मिलने वाले पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का, ताकि दोनों राज्यों के लोग, जो बेसब्री से इस ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं, उसमें यात्रा का आनंद ले पाएं.

Next Article

Exit mobile version