अनगड़ा में दुर्घटना के बाद अचानक पिकअप में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई खाक
Ranchi News : अनगड़ा में जोन्हा अमरूद बगान के समीप आज रविवार की दोपहर एक मालवाहक पिकअप में भीषण आग लग गयी. गनीमत रही कि ऑटो चालक समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गयी.
Ranchi News | अनगड़ा, जितेन्द्र कुमार : राजधानी रांची के अनगड़ा में जोन्हा अमरूद बगान के समीप आज रविवार की दोपहर एक मालवाहक पिकअप में भीषण आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि पिकअप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि चालक समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गयी.
दुर्घटना के बाद गाड़ी स्टार्ट करते ही लगी आग
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप अपना संतुलन खोते हुए डिप्टी नाला पुल के गार्डवाल से जा टकराया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर दिया. इसके बाद जैसे ही चालक ने पिकअप स्टार्ट किया, गाड़ी में आग लग गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशकत से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. चालक से बाहर निकलते ही पिकअप पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़ें
Ranchi News : कटहल मोड़ में होमगार्ड जवान पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सड़क पर कराई गई परेड
