Ranchi News: 2750 रुपए घूस लेने के दोषी ‍BCO को 5 साल की सजा, 20 साल बाद आया फैसला

Ranchi News: एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत ने 2750 रुपए घूस लेने के दोषी जयराम चौधरी को 20 साल बाद पांच साल की सजा सुनायी है. छह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह मामला 2005 का है. संवेदक बलदेव सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. इस शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था.

By Guru Swarup Mishra | June 30, 2025 9:52 PM

Ranchi News: रांची, अजय दयाल-एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत ने 2750 रुपए घूस लेने के दोषी जयराम चौधरी को 20 साल बाद पांच साल की सजा सुनायी है. तत्कालीन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) को सजा के साथ-साथ उन पर छह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना की राशि जमा नहीं देने पर दो माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

2005 का है मामला


गुमला में 395 फीट सड़क निर्माण का काम (लागत 99 हजार रुपए) संवेदक बलदेव सिंह को मिला था. संवेदक को 75 हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया गया था. बाकी राशि के भुगतान के एवज में घूस की मांग की जा रही थी. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जयराम चौधरी ने 2750 रुपए और पंचायत सेवक दुर्गा ओहदार ने 1250 रुपए घूस की मांग की थी.

ये भी पढ़ें: Good News: झारखंड में खुलेगा रक्षा संपदा कार्यालय, बिहार का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति, संजय सेठ की पहल लायी रंग

संवेदक बलदेव सिंह ने की थी शिकायत


संवेदक बलदेव सिंह ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी, तब एसीबी ने कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ा था. मामले के ट्रायल के दौरान पंचायत सेवक दुर्गा ओहदार की मृत्यु हो गयी थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान एसीबी की ओर से 17 गवाहों की गवाही करायी गयी थी, जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी जयराम चौधरी को दोषी पाते हुए सजा सुनायी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Heavy Rain: सावधान! कभी भी खोले जा सकते हैं पतरातू डैम के फाटक, रहें सतर्क, सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश

ये भी पढ़ें: Ranchi Civil Court: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के 4 दोषियों को उम्रकैद, रांची की अदालत ने सुनायी सजा