ई-रिक्शा की मनमानी पर लगेगी रोक, रांची नगर निगम बना रहा है मास्टर प्लान

डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि शहर में 4500 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन है. जबकि, 1400 को ही रूट परमिट निर्गत किया गया है. अधिकांश ई-रिक्शा अव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं.

By Prabhat Khabar | December 31, 2023 4:14 AM

रांची: शहर में बेलगाम ई-रिक्शा पर लगाम लगाने को लेकर शनिवार को रांची नगर निगम के प्रशासक अमित कुमार ने बैठक की. बैठक में शहर के सभी ई-रिक्शा को जोन वाइज रूट पास देने का निर्णय लिया गया. प्रशासक ने इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट 10 जनवरी तक उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में चर्चा की गयी कि शहर में इन दिनों तीन फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. ऐसी स्थिति में सड़कों पर ई-रिक्शा के खड़े रहने से यातायात व्यवस्था सुचारु रखने में परेशानी हो रही है. पैसेंजर लेने के चक्कर में एक ई-रिक्शा पूरे शहर में घूम रहा है. इससे ट्रैफिक पर अनावश्यक लोड बढ़ रहा है. ऐसे में ई-रिक्शा का रूट निर्धारण जरूरी है. बैठक में अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी व नगर प्रबंधक उपस्थित थे.

शहर में चल रहे 4500 ई-रिक्शा, 1400 को रूट पास : 

बैठक में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि शहर में 4500 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन है. जबकि, 1400 को ही रूट परमिट निर्गत किया गया है. अधिकांश ई-रिक्शा अव्यवस्थित रूप से चल रहे हैं. इसलिए एक बार फिर से नये सिरे से रूट का निर्धारण करने का निर्णय लिया गया.

सिटी बसों की खरीदारी के बाद प्रमुख सड़कों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा : 

इधर, शहर में ई-रिक्शा को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम ने 131 रूटों का निर्धारण किया है. लेकिन, इन रूटों पर अमल तब होगा, जब नगर निगम की ओर से 244 सिटी बसों की खरीदारी कर ली जायेगी. बसों की खरीदारी के बाद ई-रिक्शा को प्रमुख सड़कों पर नहीं चलने दिया जायेगा.

सड़क पर वाहन लगानेवालों के खिलाफ चलेगा अभियान : 

बैठक में प्रशासक ने कहा कि ऐसा लगातार देखने में आ रहा है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठान के मालिक और कर्मचारी अपनी दुकान के बाहर ही वाहन पार्क करते हैं. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. इसलिए निर्धारित पार्किंग में ही वाहन पार्क करें. इसके लिए अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version