रांची में वार्ड नंबर 1 के लोग टैक्स देने में अव्वल, इन इलाकों के लोग सबसे फिसड्डी, नगर निगम का आंकड़ा जारी

रांची के वार्ड नंबर एक कांके रोड में मकानों की कुल संख्या 3197 है. इनमें से 2356 (74 प्रतिशत) मकान मालिकों ने नगर निगम को टैक्स का भुगतान किया है.

By Prabhat Khabar | May 4, 2023 9:45 AM

वार्ड नंबर एक कांके रोड के लोग नगर निगम को टैक्स देने के मामले में अव्वल हैं. वहीं, वार्ड नंबर 16 कर्बला चौक के आसपास के लोग टैक्स देने के मामले में फिसड्डी हैं. नगर निगम की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 54 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली हुई थी. वहीं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 13 करोड़ अधिक 67 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली की गयी है.

ये हैं टॉप-05 अव्वल वार्ड :

वार्ड नंबर एक कांके रोड में मकानों की कुल संख्या 3197 है. इनमें से 2356 (74 प्रतिशत) मकान मालिकों ने नगर निगम को टैक्स का भुगतान किया है. वहीं, वार्ड नंबर 21 के 4194 में से 3044 (73 प्रतिशत) मकान मालिकों ने, वार्ड नंबर 13 व 14 के 72 प्रतिशत और वार्ड नंबर 17 के 70 प्रतिशत मकान मालिकों ने टैक्स का भुगतान किया है.

ये हैं टॉप-05 फिसड्डी वार्ड :

वार्ड नंबर 16 में कुल 1411 मकान हैं. इनमें से सिर्फ 623 (44 प्रतिशत) घरों ने नगर निगम को टैक्स का भुगतान किया है. वहीं, वार्ड नंबर 42 के सिर्फ 47 प्रतिशत लोगों ने टैक्स का भुगतान किया है. तीसरे नंबर पर वार्ड 53 है. यहां के 48 प्रतिशत लोगों ने टैक्स का भुगतान किया है. चौथे व पांचवें नंबर पर वार्ड 25 व 38 है. यहां के 50 प्रतिशत लोगों ने नगर निगम को टैक्स का भुगतान किया है.

वर्ष 2021-22 की तुलना में वर्ष 2022-23 में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. शहर का हर व्यक्ति समय पर टैक्स का भुगतान करे, इस दिशा में नगर निगम प्रयासरत है. लोग टैक्स देंगे, तो निगम उन्हें बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध करायेगा.

-रजनीश कुमार, उप नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version