सुजीत सिन्हा गैंग पर रांची पुलिस का शिकंजा, मुठभेड़ में तीन अपराधी गिरफ्तार, एक घायल

Ranchi Encounter: रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने सुजीत सिन्हा गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक गोली लगने से घायल हुआ है. घटना बालसिरिंग इलाके की है, जहां पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की.

By Sameer Oraon | October 13, 2025 4:25 PM

Ranchi Encounter, रांची : राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी और तीन बदमाशों धर दबोचा. इनमें से एक को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है.

सुबह 3:30 बजे बालसिरिंग इलाके में हुई मुठभेड़

रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि घटना तड़के करीब 3:30 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों का एक गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसी आधार पर बालसिरिंग इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. जांच के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली. जिसमें उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई. पूछताछ में युवक ने खुद को कोयलांचल शांति समिति (KSS) गिरोह का सदस्य बताया, जिसका सरगना सुजीत सिन्हा है. उसने बताया कि उसके दो साथी कुछ दूरी पर इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड से मॉनसून के विदाई की तैयारी, सुबह-शाम सताएगी गुलाबी ठंड, जानें कल के मौसम का हाल

गोलीबारी के बाद तीनों बदमाश धराए

पुलिस ने जब युवक से मिली जानकारी के आधार पर जब बाकी दो अपराधियों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. बाद में पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया.

बदमाशों के पास से दो पिस्तौल बरामद

एसपी पुष्कर ने बताया कि बदमाशों के पास से दो पिस्तौल बरामद की गई हैं. प्रारंभिक जांच में तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड सामने आए हैं. फिलहाल पुलिस गिरोह की गतिविधियों और उनके नेटवर्क की जांच में जुटी है.

Also Read: रांची में आदिवासियों ने दिखाया दम, ‘आक्रोश महारैली’ में बोले- कुड़मी को ST का दर्जा मिला तो…