Ranchi Durga Puja Pandal 2025: एक नजर में देखें कहां बन रहा कैसा पंडाल, कहीं प्रेम मंदिर तो कहीं तिरुपति बालाजी
Ranchi Durga Puja Pandal 2025: रांची में विभिन्न जगहों पर भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है. कई जगहों पर इस साल आपको देश-विदेश के मंदिरों का प्रारूप देखने को मिलेगा. यहां एक नजर में देखिए रांची में कहां, किस थीम पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है.
Ranchi Durga Puja Pandal 2025: राजधानी रांची में शारदीय नवरात्र की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. शहरभर में विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल निर्माण हो रहा है. अधिकतर पूजा पंडाल का निर्माण कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो गया है. इसी के साथ अब पंडाल अपने आकार में भी आने लगे हैं. इस वर्ष रांची में एक से बढ़कर एक भव्य पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं. कई जगहों पर इस साल आपको देश-विदेश के मंदिरों का प्रारूप देखने को मिलेगा.
रांची रेलवे स्टेशन
रांची रेलवे स्टेशन में इस वर्ष बेहद भव्य और आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहां इस वर्ष आपको आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर का अनोखा स्वरूप देखने को मिलेगा. पंडाल में भगवान राम, सीता, हनुमान और भगवान विष्णु के अवतारों की झलक भी मिलेगी. साथ ही भगवान वेंकटेश्वर की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र होगी. सबसे खास बात यह है कि यहां 40 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके अलावा पंडाल में गूंजती हनुमान चालीसा श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो देगी. यहां इस वर्ष करीब 50 लाख रुपये की लागत से पंडाल निर्माण हो रहा है.
भारतीय युवक संघ बकरी बाजार
बकरी बाजार का पूजा पंडाल हर साल आकर्षण का केंद्र रहता है. यहां हमेशा भव्य पूजा पंडाल देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस वर्ष बकरी बाजार में दुनिया के सबसे बड़े मंदिर अंकोरवाट मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. यहां करीब 70 लाख रुपये की लागत से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है. पंडाल 14400 वर्ग फीट में बन रहा है, जिसकी ऊंचाई करीब 110 फीट होगी. बकरी बाजार में बनाये जाने वाले पूजा पंडाल में इस वर्ष का पंडाल अब तक का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होगा.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति (मेन रोड)
मेन रोड सर्जना चौक में चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी थीम आधारित पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इस वर्ष यहां जीवन चक्र पर आधारित पूजा पंडाल बन रहा है, जिसमें भ्रूण से लेकर मृत्यु तक जीवन चक्र को दर्शाया जायेगा. पंडाल के बाहर एक बड़े कलश का निर्माण हो रहा है, जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. यहां करीब 45 लाख रुपये की लागत से पंडाल निर्माण हो रहा है.
पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति हरमू
हरमू में इस साल बेहद ही खास पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहां आपको वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल में भव्य लाइटिंग के माध्यम से भी कृष्णा लीला भी दिखायी जायेगी, जो श्रद्धालुओं को खूब आकर्षित करेगी. यहां करीब 70 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल निर्माण हो रहा है.
श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति, जिला स्कूल
श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष बेहद आकर्षक और भव्य दुर्गा पूजा का पंडाल निर्माण रांची स्थित जिला स्कूल के मैदान में कराया जा रहा है. यहां इस साल श्रद्धालुओं को गुजरात के भुज स्थित प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल के अलावा मैदान में भगवान विष्णु की 24 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी. बता दें यह पूजा पंडाल झारखंड का सबसे बड़ा पूजा पंडाल होने वाला है. यहां करीब 1 करोड़ रुपये की लागत से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
