ranchi news : राजभाषा गतिविधियों को और रोचक बनाने की जरूरत : डीआरएम
मंडल रेल प्रबंधक राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक बुधवार को मंडल सभागार में डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में हुई.
रांची. मंडल रेल प्रबंधक राजभाषा कार्यान्वयन समिति की द्वितीय त्रैमासिक बैठक बुधवार को मंडल सभागार में डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा की अध्यक्षता में हुई. इसमें पावर प्वाइंट के माध्यम से राजभाषा विभाग ने विभिन्न विभागों द्वारा हिंदी में संचालित कार्यों का विवरण, दैनिक कार्य में हिंदी के प्रयोग और विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. डीआरएम ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि राजभाषा विभाग काफी सक्रिय है और हिंदी का प्रचार-प्रसार कर रहा है. राजभाषा गतिविधियों को और भी रोचक बनाने की जरूरत है, जिससे अहिंदी भाषी लोग भी प्रोत्साहित हो सकें. उन्होंने पिछली त्रैमासिक बैठक में दिये गये सुझावों की समीक्षा पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान डीआरएम ने राजभाषा विभाग की समाचार पत्रिका रांची रेल दर्पण के 25वें अंक का लोकार्पण किया. उन्होंने हिंदी निबंध, टिप्पण व प्रारूप लेखन तथा हिंदी सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में यांत्रिक अभियंता सह वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी मुकेश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी हेमराज मीना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजू तिर्की, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
