Ranchi Crime News, रांची, (प्रणव कुमार): रांची में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला शनिवार दोपहर राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मनिटोली का है. घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृतका की पहचान तरन्नुम परवीन के रूप में हुई है. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. जबकि आरोपी पति फरार है.
पलंबर का काम करता है आरोपी पति
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति ने महिला के सिर पर गोली मार थी. इस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी पलंबर का काम करता है. पड़ोसियों से बात करने पर यह भी पता चला है कि पति और पत्नी के बीच बीते कुछ दिनों से तनाव की स्थिति थी. जिस वजह अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. शनिवार को यह पारिवारिक कलह बढ़ गया. गुस्से आकर पति ने अपना आपा खो दिया और घर में रखे पिस्टल निकालकर पत्नी पर गोली चला दी. गोली लगते ही पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी.
Also Read: झारखंड के सारंडा में मारे गए नक्सली अनल दा की वो दो बेटियां, जिन्हें कभी नहीं मिला बाप का प्यार
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा
घर के अंदर हुई इस फायरिंग से आसपास अपने अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन तब पति फरार हो चुका था. मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज चुकी है. घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गयी है.
Also Read: CM विदेश में, आयुक्त का पद खाली… फिर भी दुमका में ग्रैंड होगा रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन
