रांची के बकरी बाजार में पार्किंग बनाने का प्रस्ताव अधर में, 6 साल पहले ही हो गया था DPR तैयार

रांची के बकरी बाजार में पार्किंग का निर्माण करवाकर निगम अपने राजस्व में बढ़ोतरी कर सकता है. वहीं, इससे अपर बाजार भी जाममुक्त हो सकता है. इस प्रस्ताव की फाइल अब तक नगर विकास विभाग में धूल फांक रही है.

By Prabhat Khabar | March 30, 2023 4:54 AM

अपर बाजार की पहचान शहर के व्यस्ततम इलाके के रूप में है. यहां कई बड़े प्रतिष्ठान होने के कारण काफी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. लेकिन, सड़कों पर ही दुकानदारों द्वारा सामान रखने व वाहन पार्क करने के कारण दिन भर यहां जाम लगता रहता है. लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए रांची नगर निगम ने बकरी बाजार की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. लेकिन, सरकार से अब तक कोई राशि नहीं मिलने के कारण प्रस्ताव अधर में लटका है.

छह साल पहले डीपीआर तैयार कराया गया था :

अपर बाजार में पार्किंग निर्माण को लेकर छह साल पहले ही निगम ने इसका सर्वे करवाकर डीपीआर तैयार कराया था. इसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि किस प्रकार से यहां पार्किंग का निर्माण करवाकर निगम अपने राजस्व में बढ़ोतरी कर सकता है. वहीं, इससे अपर बाजार भी जाममुक्त हो सकता है. लेकिन, निगम के इस प्रस्ताव की फाइल अब तक नगर विकास विभाग में धूल फांक रही है.

नगर आयुक्त से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल :

अपर बाजार को जाम से मुक्ति मिले, इसको लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स रेस हो गया है. मंगलवार को चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की थी. प्रतिनिधिमंडल ने यहां पार्किंग बनाने की मांग की.

अपर बाजार को जाममुक्त करने की दिशा में निगम की ओर से काम किया जा रहा है. इसके लिए बहुत जल्द बकरी बाजार में पार्किंग का निर्माण किया जायेगा.

शशि रंजन, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version