Jharkhand News: रांची एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर, इस माह शुरू होगा दो नये एयरोब्रिज

भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में इसी माह से दो नये एयरोब्रिज शुरू होंगे. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. यात्री इस ब्रिज के सहारे सीधे विमान में प्रवेश कर सकेंगे

By Sameer Oraon | June 2, 2022 12:30 PM

रांची : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इस माह दो नये एयरोब्रिज शुरू होंगे. इससे यात्री सीधे विमान में प्रवेश कर पाएंगे. कल सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक हुई. जिसके बाद ये जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि पांच मीट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज भी इस साल के अंत बनकर तैयार हो जाएगा.

मालूम हो कि रांची में पहले से दो एयरोब्रिज हैं. बैठक में एयरपोर्ट में यात्री व कार्गो सुविधाओं के विस्तार सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बहुत जल्द ही रांची एयरपोर्ट को एक्स-रे फ्री किया जायेगा. इससे यात्रियों का समय बचेगा.

Also Read: दिल्ली की तर्ज पर बनेगा रांची का एयरपोर्ट, झारखंड सरकार से बातचीत जारी, मिलेगी ये सारी सुविधाएं
बाहर भेजे जाने वाले फल व सब्जियों की जानकारी ली :

सांसद ने यहां से बाहर भेजे जाने वाले फल व सब्जियों के बारे में जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि सीजन में प्रतिदिन यहां से करीब 22 टन मटर, फ्रेंचबीन अन्य सब्जियां विभिन्न शहरों में भेजी जाती हैं. सब्जियां हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, अहमदाबाद आदि शहरों में भेजी जा रही है. वहीं, वर्तमान में यहां से हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए लीची भेजी जा रही है.

यहां से 1.92 रुपये प्रति किलो की दर से फल व सब्जियों को बाहर भेजा जा रहा है. सांसद ने कहा कि दो वर्ष पूर्व उन्होंने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस संबंध में बात की थी.

दिसंबर तक बन कर तैयार हो जायेगा कोल्ड स्टोरेज :

श्री सेठ ने अधिकारियों से एयरपोर्ट में बनने वाले कोल्ड स्टोरेज की स्थिति की जानकारी ली. उन्हें बताया गया कि पांच मीट्रिक टन क्षमता वाला कोल्ड स्टोरेज दिसंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version