रामभक्तों ने निकाली शोभायात्रा जलाये दीप और बांटी मिठाइयां

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर सरना व सनातन धर्मावलंबियों ने झंडा लेकर शंखनाद व घंटी बजाते हुए शोभायात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2020 1:29 AM

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर सरना व सनातन धर्मावलंबियों ने झंडा लेकर शंखनाद व घंटी बजाते हुए शोभायात्रा निकाली. रामभक्तों ने महादानी मंदिर में मत्था टेकने के बाद नगर भ्रमण कर सरना स्थल पहुंच कर पूजा की. वहीं जनप्रतिनिधियों ने लड्डू बांट कर खुशियां मनायी.

प्रखंड के अयोध्या जानेवाले कारसेवकों व शिला पूजक वाणी कुमार रॉय, छोटू सिंह खेरवा, दीप नारायण साहू, देवनंदन साहू, जयराम महतो व सत्येंद्र महतो को पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने रामपट्टा व पौधा देकर सम्मानित किया. पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कोराना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत ने लड्डू का वितरण किया.

सभी देवालयों को फूलमाला से सजाया गया है. वहीं कई मंदिरों अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में दीप जला कर दीपोत्सव मनाया.

हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया

सभी देवालयों को फूलमाला से सजाया गया है. वहीं कई मंदिरों अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में दीप जला कर दीपोत्सव मनाया.

सभी देवालयों को फूलमाला से सजाया गया है. वहीं कई मंदिरों अखंड हरी कीर्तन का आयोजन भी किया जा रहा है. वहीं राम भक्तों ने अपने-अपने घरों में दीप जला कर दीपोत्सव मनाया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version