Rakshabandhan 2020: स्पेशल केसरिया बादाम बरफी से लेकर काजू पिस्ता रोल है खास

रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारियां अंतिम चरण में है. रक्षाबंधन पर मिठाइयां और अन्य व्यंजन घरों में तैयार किये जाते हैं या बाहर से भी मंगाये जाते हैं. इसके लिए शहर के मिठाई विक्रेताओं ने भी खास तैयारी की है. खास कर काजू, छेना और खोवा मिठाइ की अधिक डिमांड रहती है.

By Prabhat Khabar | August 2, 2020 3:36 AM

रांची : रक्षाबंधन के त्योहार की तैयारियां अंतिम चरण में है. रक्षाबंधन पर मिठाइयां और अन्य व्यंजन घरों में तैयार किये जाते हैं या बाहर से भी मंगाये जाते हैं. इसके लिए शहर के मिठाई विक्रेताओं ने भी खास तैयारी की है. खास कर काजू, छेना और खोवा मिठाइ की अधिक डिमांड रहती है.

हर प्रकार की मिठाइयां हैं उपलब्ध : रक्षाबंधन को लेकर हर प्रकार की मिठाइयां उपलब्ध हैं. काजू बरफी, घी लड्डू, मिल्क शेक, कलाकंद, छेना डेकोरेशन मीठा, गोंद लड्डू, संदेश, रसगुल्ला, रसमलाइ, छेना पाइस, बेसन लड्डू आदि उपलब्ध है. इसके अलावा काजू पिस्ता रोल, काजू पिस्ता कोन, ड्राइ फ्रूट्स लड्डू, अंजीर लड्डू, बादाम बरफी, स्पेशल केसरिया बादाम बरफी, बेसन लड्डू, अमूल बरफी, गुलाब जामुन उपलब्ध है.

कॉम्बो पैक से लेकर गिफ्ट हैंपर भी : रक्षाबंधन में कॉम्बो पैक, जिसमें विभिन्न प्रकार के ड्राइ फ्रूट्स, गिफ्ट पैक हैंपर जिसमें चॉकलेट, मिठाइ, कोलड्रिंक्स आदि उपलब्ध है. गणगौर नेक्स्ट के प्रोपराइटर सुरेश टेकरीवाल ने कहा कि रक्षाबंधन पर काजू, छेना और खोवा से बनी मिठाइ की ज्यादातर डिमांड है. त्योहार को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की मिठाइयां और गिफ्ट हैंपर भी उपलब्ध हैं.

रक्षाबंधन के बाजार में मिठाइयां हैं उपलब्ध

मिठाइ – कीमत

  • काजू बरफी-800

  • काजू पिस्ता रोल-1100

  • काजू पिस्ता कोन-1100

  • ड्राइ फ्रूट्स लड्डू-1100

  • अंजीर लड्डू-1100

  • बादाम बरफी-800

  • स्पेशल केसरिया बादाम बरफी-800

  • अमूल बरफी-500

  • घी लड्डू-480

  • मिल्क शेक-520

  • कलाकंद-480

  • गोंद लड्डू-520

  • संदेश-600

  • छेना पाइस-520

Next Article

Exit mobile version