मई में भी ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है अपनी रांची

राजधानी का मौसम अपने पुराने अंदाज में है. वर्षों पहले की राजधानी लोगों को याद आ रही है. मई माह की पीक गर्मी में भी लोगों को चादर लेकर सोना पड़ रहा है. इसके पीछे अलग-अलग तर्क दिये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2020 10:52 PM

रांची : राजधानी का मौसम अपने पुराने अंदाज में है. वर्षों पहले की राजधानी लोगों को याद आ रही है. मई माह की पीक गर्मी में भी लोगों को चादर लेकर सोना पड़ रहा है. इसके पीछे अलग-अलग तर्क दिये जा रहे हैं. कुछ लोग इसे लॉकडाउन का पोजिटिव असर के रूप में, तो कुछ इसे प्रकृति में हाल के वर्षों में हुए बदलाव के रूप में देखते हैं. वैसे एक बात तय है कि राजधानी रांची अपने पुराने अंदाज में दिख रही है.

पिछले दो साल के मई के पहले सप्ताह के अधिकतम तापमान की तुलना करने पर यह बात स्पष्ट होती है. पिछले एक सप्ताह से लगभग हर दिन राजधानी या इसके आसपास बारिश व ओलावृष्टि हो रही है. वज्रपात हो रहे हैं. तेज हवाएं भी चल रही हैं. यही कारण है कि गर्मी का मौसम ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो चला है. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं वर्ष 2016 और 2018 में नौ मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि था. राजधानी का अधिकतम तापमान अभी सामान्य से करीब दो डिग्री सेसि नीचे चल रहा है.

आम तौर पर मई के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेसि के आसपास होता है. एयरपोर्ट रोड स्थित मौसम केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल भी कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आसपास एक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी दिख रहा है. मई के मध्य तक यही स्थिति दिख रही है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके रस्तोगी भी कहते हैं कि अब तो रांची, पुरानी वाली रांची लगने लगी है. इसके पीछे लॉक डाउन भी एक वजह है. प्रदूषण स्तर गिरा है. इससे मौसम में भी बदलाव दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version