20 प्रतिशत पंचायतों में शुरू नहीं हो पायी मनरेगा की योजनाएं

लॉक डाउन के बीच बाहर से आये मजदूरों तथा यहां के मजदूरों के लिए मनरेगा से काम देने के लिए कई पंचायतों में काम शुरू हो चुका है

By Prabhat Khabar Print Desk | May 9, 2020 11:06 PM

धनबाद : लॉक डाउन के बीच बाहर से आये मजदूरों तथा यहां के मजदूरों के लिए मनरेगा से काम देने के लिए कई पंचायतों में काम शुरू हो चुका है. लेकिन, अब भी जिला के 20 प्रतिशत पंचायतों में काम शुरू नहीं हो पाया है. इसमें से अधिकांश पंचायत कोल बियरंग एरिया में है.लाकॅ डाउन के दौरान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को काम दिलाने के उद्देश्य से मनरेगा को शुरू करने का आदेश दिया था. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित उद्योगों में शर्तों के साथ काम शुरू कराने का भी निर्देश है.

धनबाद जिला में प्रशासन का पूरा जोर मनरेगा से ही मजदूरों को काम देने पर है. इसके बावजूद नौ मई तक सभी 256 पंचायतों में काम शुरू नहीं हो पाया है. उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा के अनुसार 204 पंचायतों में ही शनिवार तक मनरेगा की योजनाएं शुरू हो पायी थी. कहा कि पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायतों में काम शुरू हो गया है. लेकिन, जो भी पंचायत शहरी क्षेत्र से सटा हुआ है या कोल बियरिंग एरिया में है में फिलहाल काम शुरू नहीं हो पाया है. अगले दो-तीन दिनों में कुछ और पंचायतों में भी मनरेगा से कुछ न कुछ काम शुरू कराने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version