Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

Rain Alert in Ranchi: मौसम विभाग ने रांची, बोकारो और हजारीबाग के कई इलाकों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. राजधानी में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. झारखंड के 13 जिलों में शनिवार को भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

By Rupali Das | June 28, 2025 8:08 AM

Rain Alert in Ranchi: राजधानी रांची के कई इलाकों में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना है. इस दौरान हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. शहर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये हुए हैं. कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो रही है. रांची के साथ बोकारो और हजारीबाग जिले के कुछ इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से रांची समेत 13 जिलों में शनिवार को भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, चतरा, बोकारो, सरायकेला-खरसांवा और बोकारो शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें  Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

29 जून को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वहीं, रांची, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ और गुमला में 29 जून को झमाझम बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की भी आशंका है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि गढ़वा, पलामू, बोकारो, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा में वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में एक जुलाई तक बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात, 29 जून को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

 ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश