Ranchi News : उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे के एक अधिकारी व 14 कर्मचारी पुरस्कृत

रांची रेल मंडल में 69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह का किया गया आयोजन.

By RAJIV KUMAR | April 18, 2025 1:03 AM

रांची. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने गुरुवार को मंडल स्तर पर आयोजित 69वें रेल सेवा पुरस्कार के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य उत्कृष्ट कार्य करनेवाले रेल कर्मियों को सम्मानित करना है. एक अधिकारी एवं 14 कर्मचारियों को डीआरएम ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से दूसरे कर्मचारी भी प्रेरित होते हैं तथा सकारात्मक विचारधारा के साथ पूरी निष्ठा एवं लग्न से अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं.

इन्हें मिला पुरस्कार

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार पांडे, पांडे विवेक नाथ रॉय, अमरेश कुमार, प्रदीप गाड़ी, दिनेश कुमार महतो, रमेश पांडे, अमर कुमार चौधरी, सुभाष चंद्र महतो, कृष्ण कुमार रंजन, अरूप कुमार सूत्रधर, प्रदीप कुमार, विवेक कुमार, सकी बहादुर उरांव एवं नवीन कुमार राय शामिल थे. इस अवसर पर कार्मिक अधिकारी श्री राजा, एडीआरएम हेमराज मीना, सीएमएस डॉ राजू तिर्की, सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, श्रेया सिंह, साकेत कुमार, विवियन मरांडी, आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है