हरमू रोड व अपर बाजार के कई गोदामों में छापा, भारी मात्रा में रजनीगंधा व तुलसी जब्त

कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की तंबाकू नियंत्रण सेल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को हरमू रोड व अपर बाजार स्थित गुटखा के कई गोदामों में छापा मारा. टीम ने गोदामों से भारी मात्रा में गुटखा जब्त किया है.

By Prabhat Khabar | June 5, 2020 10:55 PM

रांची : कोतवाली पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की तंबाकू नियंत्रण सेल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को हरमू रोड व अपर बाजार स्थित गुटखा के कई गोदामों में छापा मारा. टीम ने गोदामों से भारी मात्रा में गुटखा जब्त किया है. छापेमारी हरमू राेड, अपर बाजार के जेेजे रोड, जालान रोड में निगम धर्मशाला के सामने तथा नार्थ मार्केट के शनि मंदिर पास स्थित एक होटल के गोदाम में की गयी़ हरमू रोड व जेेजे रोड स्थित गोदाम से रजनीगंधा, जालान रोड स्थित गोदाम से तुलसी व नार्थ मार्केट के होटल स्थित गोदाम से रजनीगंधा व तुलसी दोनों जब्त किया गया है़ छापेमारी देर रात तक चलती रही़

सभी गोदामों का सील कर दिया गया है और सभी जगहों पर फाेर्स की तैनाती कर दी गयी है़ इन गोदामों के मालिक जयप्रकाश सिंघानिया हैं. जयप्रकाश सिंघानिया ने पुलिस से बहस भी कीजालान रोड के निगम धर्मशाला के सामने स्थित गोदाम में छापेमारी करने के बाद पुलिस जब वहां से निकली व दूसरे गोदाम मेें ले जाने के लिए जयप्रकाश सिंघानिया को पुलिस जीप में बैठाया, तो उस दौरान वे काफी विरोध करने लगे. उन्होंने पुलिस से कहा कि अन्य जगहों पर हमारा माल नहीं है, फिर भी हमें परेशान किया जा रहा है. यह ठीक नहीं है़ होटल मालिक को धमकाया, तब गोदाम की चाबी मंगायी गयी

इधर, नार्थ मार्केट रोड के होटल स्थित गोदाम पर जब पुलिस पहुंची, तो गोदाम का ताला नहीं खोला जा रहा था़ इस पर पुलिस ने धमकाया कि यदि गोदाम के मालिक को आप नहीं बुलाते हैं, तो आरोपी को पनाह देने के आरोप में आप पर भी कार्यवाई होगी. इसके बाद उन्होंने गोदाम के मालिक को फोन किया और बाद में वहां स्थित गोदाम को खाेला गया.

गोदाम के अंदर से काफी मात्रा में तुलसी व रजनीगंधा पुलिस ने जब्त किया है़ गौरतलब है कि सरकार ने रजनीगंधा सहित कई गुटखा पर प्रतिबंध लगाया है. व्यापारियों से 31 मई तक स्टॉक क्लियर करने को कहा गया था़ लेकिन स्टॉक क्लियर नहीं कर गुटखा की ब्लैक मार्केटिंग की जा रही थी. 31 मई के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग तंबाकू नियंत्रण सेल द्वारा गुटखा बरामद करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

posted by : pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version