आज रांची पहुंचेगी राहुल की न्याय यात्रा, सभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी कल ओरमांझी के पास रांची में प्रवेश करेंगे. रांची से खूंटी सीमा तक उनकी सुरक्षा के लिए 11 सेक्टर बनाये गये हैं. इसमें पड़ने वाली 421 इमारतों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे.

By Prabhat Khabar | February 5, 2024 3:57 AM

रांची : कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में सोमवार को राजधानी रांची पहुंचेंगे. श्री गांधी राजधानी के शहीद मैदान (पुराना विधानसभा) में दोपहर दो बजे सभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहेंगे. श्री गांधी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. राजधानी में अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया गया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले श्री गांधी धनबाद, रामगढ़ होते हुए रांची पहुंच रहे हैं. वह ओरमांझी में दिन के 11 बजे शहीद शेख भिखारी-उमरांव सिंह टिकैत के शहीद स्थल पर जायेंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह बूटी मोड़, बरियातू, करमटोली, आड्रे हाउस, हरमू बाइपास होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे. जनसभा में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित प्रदेश के आला नेता शामिल होंगे.

421 इमारतों पर तैनात जवान रखेंगे नजर

राहुल गांधी कल ओरमांझी के पास रांची में प्रवेश करेंगे. रांची से खूंटी सीमा तक उनकी सुरक्षा के लिए 11 सेक्टर बनाये गये हैं. इसमें पड़ने वाली 421 इमारतों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे. राजधानी में प्रवेश के दौरान राहुल गांधी के कारकेड में वार्निंग कार, सीआरपीएफ व जिला पुलिस की स्काॅर्ट पार्टी, जैमर, वीआइपी कार, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि तैनात रहेंगे. राहुल गांधी बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक (मछलीघर के समीप), न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट गेट, एचइसी गेट से होते हुए शहीद मैदान पहुंचेंगे. शहीद मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल में भी सुरक्षा की विशेष इंतजाम है़ंं कार्यक्रम के बाद वह पुलिस मुख्यालय, हटिया चांदनी चौक होते, इनसलरी चौक होते हुए खूंटी चले जायेंगे.

राहुल गांधी को स्थिति से अवगत करायेंगे एचइसीकर्मी

एचइसी कर्मी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी और कंपनी की व्यथा सुनायेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शहीद मैदान में सभा को लेकर एचइसी के श्रमिक संगठनों की बैठक रविवार को हटिया कामगार यूनियन (एटक) कार्यालय में हुई. अध्यक्षता लालदेव सिंह ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि एचइसी के सभी कर्मचारी अपने परिवार के साथ तथा एचइसी आवासीय परिसर व आसपास के लोग सुबह नौ बजे एचइसी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां कैंटीन में खाना खायेंगे तथा 11.00 बजे जुलूस के रूप में शहीद मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे. एचइसी मजदूर जनसंघर्ष समिति में शामिल सभी यूनियनों के एक-एक प्रतिनिधि राहुल गांधी को एचइसी तथा कर्मचारियों की स्थिति से अवगत करायेगे. बैठक में भवन सिंह, हरेंद्र प्रसाद, दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रामकुमार नायक, प्रकाश कुमार, शशि सिंह, एसजे मुखर्जी, एमपी रामचंद्रम, रामलाल सिंह, दिवाकर कुमार और गिरिश चौहान उपस्थित थे.

Also Read: राहुल गांधी के कारकेड में रांची की कार्डियक एंबुलेंस, चिकित्सकों की टीम रहेगी शामिल

Next Article

Exit mobile version