कांके रोड में लगा प्रभात खबर का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
रांची. प्रभात खबर और आर्किड मेडिकल सेंटर की ओर से शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. ग्रीन हेरिटेज, जगतपूरम, कांके रोड में लगे उक्त शिविर में सामान्य शारीरिक जांच, शुगर, बीपी, पल्स सहित अन्य जांच की गयी. सबसे ज्यादा बीपी, शुगर, गैस, थायरॉइड और स्किन से संबंधित मरीज पहुंचे. चिकित्सकों ने लोगों को शुगर और बीपी के बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुगर के मरीजों को खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. चिकित्सक के संपर्क में रहें और दवा नियमित रूप से लें. बीच में दवा बंद न करें. स्किन समस्या के लिए सावधानी जरूरी बारिश के मौसम में कपड़ों और त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे स्किन संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. चिकित्सकों ने सलाह दी कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. सूखे कपड़े पहनें, गीले कपड़े तुरंत बदलें और बाहरी चीजों का सेवन न करें. धूप निकलने पर कम से कम 10-20 मिनट तक जरूर रहें, जिससे विटामिन डी की कमी न हो. बच्चों को भी सुबह की धूप में रखें. इस दौरान चिकित्सकों ने शिविर में आये लोगों को स्वस्थ रहने के कई उपाय बताये. किसी भी स्वास्थ्य समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह से ही दवा लेने की बात कही गयी. इस अवसर पर मेडिकल टीम में आर्किड मेडिकल सेंटर से राज कुमार, निशा तमंग, महेश्वर चुंगा सहित सोसाइटी के प्रेसिडेंट ओमांकार नाथ राय, सेक्रेटरी रामजी मिश्रा, अरुण कुमार गोयंका, ट्रेजरर डॉ राजू प्रसाद और सुपरवाइजर संजय प्रमाणिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
