बमने की पूनम को मिला कास्य पदक

पूनम कुमारी ने 40वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के रिले दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है.

By JITENDRA RANA | October 16, 2025 8:03 PM

पिपरवार. बमने पंचायत के पाही निवासी पूनम कुमारी ने 40वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के रिले दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है. ओड़िसा के कलिंगा स्टेडियम में उक्त आयोजन किया गया था. जानकारी के अनुसार पूनम कुमारी सीसीएल व राज्य सरकार द्वारा संचालित जेएसएसपीएस खेल अकादमी में ओलिंपिक खेलों को लेकर प्रशिक्षण ले रही है. वह गणेश स्पोर्टिंग क्लब राय में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है. इस सफलता पर क्लब के प्रशिक्षक गणेश कुमार महतो सहित क्षेत्र के लोगों ने पूनम कुमारी को बधाई दी है और उसके उज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है