Political News : कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर बन रही आर्थिक-सामाजिक नीतियां
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सम्मेलन में लेखक रणेंद्र ने कहा
रांची. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन झारखंड का पांचवां राज्य सम्मेलन रविवार को प्रेस क्लब सभागार में हुआ. पूर्व आइएएस अधिकारी सह लेखक रणेंद्र ने कहा कि देश के कॉरपोरेट घरानों के कंधों पर प्रधानमंत्री का हाथ है. देश में आर्थिक और सामाजिक नीतियां कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर बन रही है. सम्मेलन में युवा, छात्र, नौजवानों की समस्या और आउटसोर्सिंग पर चर्चा हुई. आंदोलन की रणनीति पर मंथन, विस्थापन और पलायन पर रोक लगाने के साथ ही छात्र-नौजवानों के हक-अधिकार की लड़ाई तेज करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभु देवा बतौर पर्यवेक्षक शामिल हुए. मौके पर 31 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया. अजय कुमार सिंह महासचिव और अर्जुन कुमार अध्यक्ष चुने गये. ज्ञात हो कि यूथ फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन 15 से 17 मई तक तिरुपति में आयोजित होगा. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक में अनिता कुमारी, विनोद भारती, कुमार विक्रम, लोक सहकार महासंघ के अध्यक्ष भंते जैनेंद्र कुमार तथागत, भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, मजदूर नेता गणेश सिंह, एटक के महासचिव अशोक यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य रुचिर तिवारी, अंबुज ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
