हिंदपीढ़ी में बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने करायी उठक-बैठक

रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से झारखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही यहां कर्फ्यू लगा हुआ है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां दो कंपनी रैप, सैप और जिला के बल के जवानों को तैनात किया गया है. इसके बावजूद यहां के कुछ लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे. […]

By Prabhat Khabar | April 6, 2020 12:42 AM

रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से झारखंड का पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही यहां कर्फ्यू लगा हुआ है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां दो कंपनी रैप, सैप और जिला के बल के जवानों को तैनात किया गया है. इसके बावजूद यहां के कुछ लोग कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे. इसे देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गयी है. रविवार को इलाके में गश्त कर रहे कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार ने यहां बेवजह सड़क पर घूम रहे कुछ युवकों से कान पकड़ कर उठक-बैठक करायी. साथ ही उनके वाहनों का चालान भी काटा.

पुलिस ने रविवार को हिंदपीढ़ी के ग्वाला टोली, भट्ठी चौक, सरफराज चौक, बंगाली चौक, माली टोला आदि इलाके में कुल 22 वाहनों का चलान काटा. इनमें ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस वाले मामले शामिल थे. इस दौरान कुछ लोग बिना हेलमेट के ही बाइक पर निकलते दिखे. पूछने पर कहा : सर! बगल में जा रहे थे, इसलिए बिना हेलमेट के निकल गये. माफ कर दिया जाये.

इस पर कोतवाली डीएसपी ने कहा कि स्वेच्छा से चालान कटवा लो, वरना लॉकडाउन के उल्लंघन का केस होगा और वाहन भी जब्त हो जायेगा. डीएसपी ने बताया कि गश्त तेज होने के कारण यहां के लोगों में दशहत बनी है. अब बिना काम के कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है. यदि कोई निकल रहा है, तो उसे पूरी पूछताछ की जा रही है. हिंदपीढ़ी में सुरक्षा में पांच डीएसपी लगे थे. इनमें विशेष रूप से प्रतिनियुक्त सीआइडी डीएसपी मो निहाल, दो अन्य मुस्लिम डीएसपी, कोतवाली डीएसपी व ट्रैफिक डीएसपी शामिल हैं. ये लोग तीन टीमों में बंट कर गश्त कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version