Ranchi News : बरियातू व मोरहाबादी के लोग टैक्स देने में अव्वल, धुर्वा के लोग फिसड्डी

वित्तीय वर्ष 2024-25 में वार्ड चार के लोगों ने 3.50 करोड़ रुपये व वार्ड 39 के लोगों ने सिर्फ छह लाख रुपये नगर निगम को टैक्स के रूप में दिया.

By RAJIV KUMAR | April 23, 2025 12:27 AM

रांची. राजधानी के बरियातू व मोरहाबादी क्षेत्र के लोग नगर निगम को दिल खोलकर टैक्स देते हैं. वहीं, धुर्वा क्षेत्र के लोग टैक्स देने में फिसड्डी हैं. वार्ड चार बरियातू व मोरहाबादी के लोगों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम को 3.50 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में दिया है. वहीं, वार्ड 39 धुर्वा के लोगों ने सिर्फ छह लाख रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में निगम को दिया है.

रिकॉर्ड तोड़ वसूली

वित्तीय वर्ष 2024-25 में रांची नगर निगम ने शहरवासियों से 92 करोड़ का रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन किया. यह टैक्स पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है. ज्ञात हो कि पिछले साल निगम ने टैक्स के मद में 70 करोड़ की वसूल की थी. अब निगम जनता से वसूले गये इस पैसे से शहर में बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करेगा.

टैक्स देने वाले टॉप फाइव वार्ड

वार्ड चार 3.50 करोड़

वार्ड 27 2.60 करोड़

वार्ड 19 2.50 करोड़

वार्ड 15 2.30 करोड़

वार्ड आठ 2.25 करोड़

टैक्स देने में फिसड्डी पांच वार्ड

वार्ड 39 छह लाखवार्ड 40 आठ लाख

वार्ड 41 11 लाखवार्ड 46 17 लाख

वार्ड 44 17 लाख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है