Ranchi News : महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन

Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस की इकाई टू की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 12:17 AM

रांची. मारवाड़ी कॉलेज की एनएसएस की इकाई टू की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाषण, पोस्टर और निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जिसमें एमसीए विभाग के सहायक प्राध्यापक दीप्ति प्रसाद व सहायक प्राध्यापक अनुभूति श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभायी.

विजेता किये गये सम्मानित

प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. सभी विजयी प्रतिभागी छह मार्च को रांची विवि में होनेवाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का संचालन इकाई टू के एनएसएस पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवक नीतीश पाठक, उदय शंकर प्रजापति, अनुराग कृष्ण, कनक साक्षी, कनिष्क कुमार, विश्वजीत आनंद, सचिन, पूर्णिमा गुप्ता और आकृति कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसमें भाषण प्रतियोगिता में दीपिका राज (प्रथम), दीप अंशु (द्वितीय) व पूर्णिमा गुप्ता (तृतीय) रही. वहीं निबंध प्रतियोगिता में ममता कुमारी (प्रथम), जिया (द्वितीय) व सुहानी कुमारी (तृतीय) रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है