ranchi news : नामकुम अंचल के कर्मचारी पर कार्रवाई का आदेशफोटो—-ट्रैक पर
नामकुम अंचल की संगीता देवी की जमीन का दाखिल-खारिज नहीं करने पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अंंचलकर्मी पर कार्रवाई का आदेश दिया है.
रांची. नामकुम अंचल की संगीता देवी की जमीन का दाखिल-खारिज नहीं करने पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अंंचलकर्मी पर कार्रवाई का आदेश दिया है. सीओ ने कर्मचारी की लापरवाही की पुष्टि की, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया. उपायुक्त ने जनता दरबार में आये उक्त मामले की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया.
वहीं, उपायुक्त ने भूमि विवाद से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी अंचलाधिकारियों को ऐसे मामले का निबटारा करने को कहा गया. इस दौरान उपायुक्त ने जनता दरबार में आये एक-एक मामले पर फोन कर संबंधित सीओ से जानकारी ली और पारदर्शी ढंग से निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा. जनता दरबार में जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन, राशन, शिक्षा सहित कई समस्या लेकर लोग आये थे. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि हर मामले का निष्पादन प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में किया जायेगा.सामाजिक सुरक्षा एवं राशन से जुड़ी फरियाद भी आये
पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित मामले भी उपायुक्त के जनता दरबार में आये. रेल हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिये एक युवक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत पीला कार्ड बनाने की मांग लेकर जनता दरबार में आया था. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तत्काल उसका ऑनलाइन आवेदन कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में एक महिला अपने 100 प्रतिशत दिव्यांग बच्चे के साथ ट्राई साइकिल की गुहार लेकर आयी थी. उपायुक्त को जब इसकी जानकारी मिली तो फौरन उन्होंने ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराने करा निर्देश दिया. इससे कार्यालय कक्ष में प्रवेश से पहले ही बच्चे को ट्राई साइकिल मिल गयी. इस दौरान बच्चे को दिव्यांग पेंशन और उनकी मां को मंईयां सम्मान योजना के आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
