Ranchi News : दीपावली पर मिठाइयों का राजा शाही लड्डू से लेकर रानी काजू कतली है खास

दीपावली पर लोग अपने घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सामान की खरीदारी करते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2025 8:09 PM

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

दीपावली पर लोग अपने घर को सजाने के लिए कई प्रकार के सामान की खरीदारी करते हैं. साथ ही खुद के साथ-साथ दूसरों का मुंह मीठा करने के लिए भी मिठाइयों की खरीदारी करते हैं. इसे देखते हुए मिठाई दुकानदारों ने लोगों के लिए तरह-तरह के मिठाई बाजार में लाये हैं. दीपावली पर मिठाइयों का राजा शाही लड्डू से लेकर रानी काजू कतली खास है. बाजार में लड्डू शुद्ध घी, मेवादार से लेकर वनस्पति में उपलब्ध है. यह 340 रुपये से लेकर 650 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है. मावा बाइट और काजू पिस्ता रोल 1200 रुपये और शुद्ध घी का दिलकुशार 650 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है. वहीं, बकलावा 1500 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है.

शुगर फ्री मिठाइ भी बाजार में :

लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बाजार में शुगर फ्री मिठाई भी खास तौर पर बनाये गये हैं. इनमें खजूर रोल और खजूर बरफी है. बाजार में यह 1000-1000 रुपये प्रति मिलो में उपलब्ध है. मिठाई विक्रेता रुपेश कश्यप ने कहा कि दीपावली में मिठाइयों की काफी डिमांड है.

मिक्स मिठाइ की है डिमांड :

दुकानदारों का कहना है कि लोग मिक्स मिठाइ पर अधिक जोर दे रहे हैं. एक डब्बा में तीन लाइन और आधा किलो मिठाई आता है. कुल लगभग 12 पीस मिठाई इस डब्बा में आता है. यह 300 से 500 रुपये में उपलब्ध है. आधा किलो वाले डब्बे की मिठाई इतनी डिमांड है कि डब्बा मिलने में भी मुश्किलें आ रही हैं.

मिठाई-कीमत

बुंदी लड्डू (शुद्ध घी)-650

बुंदी लड्डू (मेवादार)-850

बुंदी लड्डू (वनस्पति)-340

शाही लड्डू-850

काजू कतली-1050

काजू बरफी-1050

बादाम बरफी-1100

मावा बाइट-1200

खजूर रोल (नो सुगर)-1000

खजूर बरफी (नो सुगर)-1000

काजू पिस्ता रोल-1200

गोंद लड्डू (शुद्ध घी)-650

मिल्क केक-550

दिलकुशार (शुद्ध घी)-650

सोनपापड़ी-450

डोडा बरफी-550

राम दाना मिठाई-500

बालू शाही (शुद्ध घी)-650

सुहाली-400

मसाला भुजिया-400

हींग भुजिया सादा-400

चूडा मिक्सचर-400

खोवा मिठाई-550

गिफ्ट हैंपर ड्राइफ्रूट्स-600-3500

नोट : कीमत प्रति किलो रुपये में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है