तीन जून से लापता ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं, प्राथमिकी

नगड़ी थाना में गुरुवार को एक ट्रक चालक मनोवर आलम के लापता होने, मारपीट व संभावित अपहरण के संबंध में मो शाबिर ने लिखित आवेदन दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2025 10:24 PM

पिस्कानगड़ी.

नगड़ी थाना में गुरुवार को एक ट्रक चालक मनोवर आलम के लापता होने, मारपीट व संभावित अपहरण के संबंध में मो शाबिर ने लिखित आवेदन दिया. शाबिर शेखपुरा बिहार के रहनेवाले हैं और मनोवर के भाई हैं. आवेदन के अनुसार पेशे से ट्रक चालक मनोवर आलम तीन जून की रात्रि लगभग 11 बजे तक अपने परिजनों के संपर्क में थे. नागपुर से रांची माल लेकर ट्रक संख्या सीजी 07 CP 5753 से आ रहे थे. वे नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटुवा पहुंचे, तब उनके और ट्रक मालिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान ट्रक मालिक ने बिना किसी पूर्व सूचना के एक अन्य ड्राइवर को ट्रक लेने भेज दिया. उस ड्राइवर के साथ चार अन्य व्यक्ति भी थे. वाहन की चाबी लेने को लेकर उनमें विवाद हुआ और मारपीट हो गयी. मनोवर का अंतिम जीपीएस लोकेशन लालगुटूवा मिला, इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है. मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक ओनर विक्की गुप्ता से पूछताछ की गयी. श्री गुप्ता ने बताया कि मनोवर ट्रक को खाली कराने के बाद लोकल भाड़ा लेकर उसे चला रहा था. लोकल चलने के कारण उन्होंने अपने सहयोगियों की मदद से अपना ट्रक वापस मंगा लिया. थाना प्रभारी ने कहा सीडीआर निकाला जा रहा है. साथ ही घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है