सीसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में एनके एरिया की टीम विजयी

एनके एरिया की टीम ने सीएसआर बरकाकाना को नौ विकेट से हराया.

By ROHIT KUMAR MAHT | December 11, 2025 6:20 PM

प्रतिनिधि, डकरा.

सीसीएल क्रिकेट का पिछले तीन वर्षों से लगातार अजेय और चैंपियन टीम एनके एरिया ने एक बार फिर अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर विरोधी टीम पर भारी पड़ी है. बीएंडके एरिया की मेजबानी में ढोरी और करगली खेल मैदान पर सीसीएल अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 खेला जा रहा है. जिसमें बुधवार को एनके एरिया की टीम ने सीएसआर बरकाकाना को नौ विकेट से हराया. सीएसआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 77 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी एनके एरिया की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दूसरा मैच में गुरुवार को ढोरी की टीम को छह विकेट से हराया. ढोरी पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन पर ऑल आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी एनके एरिया ने एकबार फिर अपने सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज श्रीचंद के सधे हुए अंदाज में खेले गये 26 रन की पारी की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके पहले श्रीचंद ने गेंदबाजी में भी चार विकेट लिये. हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर इस मैच में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

11 डकरा 01, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेते श्रीचंद.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है