Sports : पुंदाग-11 विजेता, केसीसी करमा उप विजेता
हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट
ओरमांझी.
पुंदाग-11 ने हाजी एहसान अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट का खिताब जीत लिया. गुरुवार को इरबा स्थित हाजी अब्दुर रज्जाक अंसारी फुटबॉल स्टेडियम में खेले गये फाइनल में उसने केसीसी करमा को नौ विकेट से हराया. फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में केसीसी करमा ने आठ ओवरों में चार विकेट खोकर 67 रन बनाये. वसी अकरम ने सर्वाधिक 26 रन बनाये. पुंदाग-11 ने 5.5 ओवरों में एक विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. पुंदाग-11 के कप्तान इरफान फरहत ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर का पुरस्कार दिया गया. पुंदाग के ही आदित्य कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता टीम को 71,000 रुपये और उप विजेता टीम को 41,000 रुपये दिये गये. तीसरे व चौथे नंबर की टीमों को 10,000-10,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह में विधायक राजेश कच्छप, राकेश किरण महतो, रिजवान अंसारी, अनिल कुमार तिवारी, डॉ समीर चौधरी, विनय उरांव, अबू नसर, बहाउद्दीन अंसारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
