Ranchi News : एनएचएम व वीमेन डॉक्टर्स विंग बने पार्टनर, सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए करेंगे काम

Ranchi News : एनएचएम और वीमेन डॉक्टर्स विंग सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए आधिकारिक पार्टनर बन गये हैं.

By PRABHAT GOPAL JHA | April 19, 2025 12:55 AM

रांची. एनएचएम और वीमेन डॉक्टर्स विंग सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए आधिकारिक पार्टनर बन गये हैं. झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां आइएमए की शाखा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) का आधिकारिक पार्टनर बनाया गया है. इससे झारखंड में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन के लिए वीमेन डॉक्टर्स विंग, आइएमए के अभियान को बल मिलेगा. ज्ञात हो कि वीमेन डॉक्टर्स विंग 2014 से पूरे राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में काम कर रहा है. इसके तहत महिला स्वास्थ्य शिविर लगाये जाते हैं.

स्वास्थ्य मंत्री बोले : यह पहल कारगर होगी

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि आइएमए के साथ यह एमओयू बरसों से लंबित था, जिसे धरातल पर उतरा गया है. एनएचएम और आइएमए द्वारा की गयी यह पहली ऐतिहासिक और कारगर पहल है, जो सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी. यह दूसरे राज्यों के लिए मिसाल होगी. राज्य के सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया जायेगा कि वह अपने-अपने जिले में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलायें. वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड की चेयरपर्सन डॉ भारती कश्यप ने कहा कि अभियान को जारी रखने के लिए यह जरूरी है. कुछ जिलों में लक्ष्य से कम स्क्रीनिंग हुई है. वर्ष 2021 में स्वास्थ्य विभाग के साथ पांच लाख से ज्यादा प्रजनन क्षमता वाली महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी.

लॉस एंजेलिस में व्याख्यान देंगी डॉ भारती

लॉस एंजेलिस में 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित होनेवाली अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कैटरेक्ट एंड रिफ्रैक्टिव सर्जरी के वार्षिक कान्फ्रेंस में डॉ भारती कश्यप शामिल होने जा रही हैं. वह दो रिसर्च पेपर्स पर व्याख्यान देंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है