New Liquor Policy: झारखंड में आज से महंगा हुआ देसी शराब और बीयर, जानिए कीमत में कितनी हुई बढ़ोतरी

New Liquor Policy: झारखंड के शराब प्रेमियों को अब कुछ पॉपुलर ब्रांड्स की शराब खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे. आज 1 सितंबर से झारखंड में पॉपुलर ब्रांड्स की शराब, देसी शराब और बीयर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, विदेश में निर्मित विदेशी शराब सस्ती हो गयी है.

By Dipali Kumari | September 1, 2025 11:48 AM

New Liquor Policy: झारखंड (Jharkhand) में आज 1 सितंबर से नए महीने की शुरुआत के साथ ही बड़ा बदलाव हुआ है. आज से राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री होगी. मालूम हो नयी उत्पाद नीति के तहत राज्य में खुदरा शराब दुकानों का संचालन निजी हाथों में दिया गया है. राज्य में कुल 1343 शराब दुकानों का संचालन होगा. इसमें 1184 कंपोजिट और 159 देशी शराब की दुकानें शामिल हैं.

रांची में सबसे अधिक 150 शराब दुकानें

राजधानी रांची (Ranchi) में सबसे अधिक 150 दुकानें हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नयी उत्पाद नीति के तहत संचालित दुकानों में से वैसी दुकानें जो पहले से भी संचालित थी, उन्हें 3 दिनों के लिए शराब उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं जो नयी दुकानें खुली हैं, उन सभी दुकानों के संचालक आज दोपहर 12 बजे के बाद डिपो से शराब ले सकते हैं. मालूम हो राज्य में पहले कुल 8 डिपो थे, इसकी संख्या अब बढ़ाकर 21 कर दी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शराब की कीमत में बड़ा बदलाव

राज्य में नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद आज से शराब की कीमतों में भी बड़ा बदलाव हुआ है. एक ओर कुछ पॉपुलर ब्रांड्स की शराब की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर विदेश में निर्मित विदेशी शराब सस्ती हो गयी है. देश में निर्मित विदेशी शराब की कीमतों में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी, जबकि विदेश में निर्मित विदेशी शराब 6000 रुपये तक सस्ती हो जायेगी. वहीं देसी शराब और बीयर 20 रुपये महंगे हो जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

वोटर अधिकार यात्रा समापन: आज शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, पटना में दिखेगी इंडिया गठबंधन की एकजुटता

PNB के लॉकर से 90 लाख के गहने गायब, भाभी और पूर्व मैनेजर पर चोरी का आरोप

फर्जी ऑनलाइन पेमेंट से रोजाना हजारों का चाय-नाश्ता, दुकानदार से 2.70 लाख रुपये की ठगी