झारखंड के नये DGP बने नीरज सिन्हा, बोले- पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल होगा बेहतर

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : गुरुवार (11 फरवरी, 2021) को जारी अधिसूचना के तहत 1987 बैच के IPS अधिकारी नीरज सिन्हा वर्तमान में झारखंड सशस्त्र पुलिस, रांची (Jharkhand Armed Police, Ranchi) के महानिदेशक (Director General) हैं. सरकार ने इन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के नये DGP के पद पर पदस्थापित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 10:34 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के नये DGP नीरज सिन्हा बने हैं. तत्कालीन DGP एमवी राव से नीरज सिन्हा प्रभार लेंगे. बता दें कि 16 मार्च, 2020 से झारखंड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

झारखंड के नये dgp बने नीरज सिन्हा, बोले- पुलिस और पब्लिक के बीच तालमेल होगा बेहतर 2

गुरुवार (11 फरवरी, 2021) को जारी अधिसूचना के तहत 1987 बैच के IPS अधिकारी नीरज सिन्हा वर्तमान में झारखंड सशस्त्र पुलिस, रांची (Jharkhand Armed Police, Ranchi) के महानिदेशक (Director General) हैं. सरकार ने इन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड के नये DGP के पद पर पदस्थापित किया है.

Also Read: झारखंड में लाह की खेती को मिलेगा कृषि का दर्जा, CM हेमंत ने की घोषणा, बोले- इसका MSP राज्य सरकार करेगी तय

झारखंड के नये DGP नीरज सिन्हा जैप डीसी के साथ- साथ अतिरिक्त प्रभार में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) के महानिदेशक थे. अब झारखंड पुलिस की कमान संभालेंगे.

Also Read: झारखंड में लाह की खेती को मिलेगा कृषि का दर्जा, CM हेमंत ने की घोषणा, बोले- इसका MSP राज्य सरकार करेगी तय

साहिबगंज के रहने वाले झारखंड के नये डीजीपी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता और कानून के नियमों के तहत ही पुलिस का काम होगा. साथ ही विधि व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल पर पैनी नजर रहेगी. ACB में रहने के कारण भ्रष्टाचार की रोकथाम पर उनकी पैनी निगाहें हैं. इस कारण राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में पुलिस भरपूर प्रयास करेगी.

नीरज सिन्हा ने कहा कि देश और राज्य की सुरक्षा सर्वोपरी है. राज्य में कानून का राज हो और विधि व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए पुलिस- पब्लिक के बीच तालमेल बेहतर होना बहुत जरूरी है. उन्होंने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था को कायम रखने में सहयाेग मिले. राज्य की जनता भी कानून की रक्षक हैं. बिना जनता के सहयोग से पुलिस कार्य नहीं कर सकती है.

अपनी पढ़ाई- लिखाई के बारे में बात करते हुए झारखंड के नये डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि जहां साहिबगंज से स्कूलिंग हुई, वहीं साइंस कॉलेज, पटना से कॉलेज की पढ़ाई पूरा किया. इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली (JNU, Delhi) से किये.

Also Read: झारखंड में केज कल्चर से मछली पालन कर बदल रही विस्थापितों की जिंदगी, पढ़िए क्या है केज कल्चर की नयी तकनीक

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version