योग और समाज के साथ संवाद की है जरूरत

योग और समाज के साथ संवाद की है जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 11:57 PM

रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा वेबिनार का आयोजन हुआ. प्रोफेसर अमूल रंजन ने कहा कि इस विकट परिस्थिति से निबटने के लिए लोगों को योग, समाज के साथ संवाद और अपनी नैतिक जिम्मेदारी को वहन करने की जरूरत है.

कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने वर्तमान में युवाओं को प्रबल सकारात्मक मानसिकता के साथ इस कठिन संकट को समझने और उससे निकलने की सलाह दी. रिनपास की प्रोफेसर डॉ मसरूर जहां ने कहा कि व्यक्ति में नकारात्मकता का भाव तब जागृत होता है जब वह अपने आप को दुनिया का सबसे असहाय और निर्बल व्यक्ति समझने लगता है.

यही भावना आत्महत्या जैसी प्रवृति को जन्म देती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समस्या के समाधान के लिए कई सामाजिक संगठनों और एनजीओ द्वारा सहायता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए. वेबिनार में डॉ मिनाक्षी कुजूर, प्रॉक्टर डॉ दिनेश तिर्की आदि मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay