एनडीआरएफ की टीम ने खदान से निकाला युवक का शव
करकट्टा गांव स्थित मधुकॉन कंपनी के बंद पड़े खदान में नहाने के क्रम में डूबे समीर कुमार का शव तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को दोपहर में निकालने में सफल रही
प्रतिनिधि, नामकुम.
करकट्टा गांव स्थित मधुकॉन कंपनी के बंद पड़े खदान में नहाने के क्रम में डूबे समीर कुमार का शव तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम मंगलवार को दोपहर में निकालने में सफल रही. गौरतलब है कि रविवार की दोपहर 12 बजे समीर घर से निकलकर अपने दोस्तों के साथ खदान की ओर घूमने चला गया था. जहां नहाने के क्रम में वह डूब गया था. पुलिस की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम सोमवार को सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे शव की तलाश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए. टीम ने मंगलवार को दोपहर दो बजे शव को निकालने में सफल रही. शव मिलने के बाद परिजन बार-बार समीर के साथ गये उसके दोस्तों को कोस रहे थे. एनडीआरएफ की टीम ने शव को कागजी कार्रवाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि खदान की गहरायी अधिक है. उन्होंने युवाओं व आम जनता को नहाने के लिए खदान में नहीं जाने की सलाह दी. साथ ही परिजनों को भी अपने बच्चों को जागरूक करने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
