Sports : रांची में आज से राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता

22 फरवरी से रांची में 53वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:38 PM

रांची. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में और झारखंड राज्य हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में शनिवार 22 फरवरी से रांची में 53वीं सीनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. टाना भगत इंडोर स्टेडियम होटवार में 26 फरवरी तक चलनेवाली चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों व यूनिट की 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, सर्विसेज, पुलिस समेत अन्य टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ी और कोच जलवा दिखायेंगे. इनमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी होंगे. यह जानकारी फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचु ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के उदघाटन में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मौजूद रहेंगे, जबकि उदघाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह करेंगी. चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है. मौके पर पूर्व जिला परिषद मेंबर मसूद आलम, राघवेंद्र भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है