Ranchi news : एमटीआइ व सेट को सर्वश्रेष्ठ संयंत्र का पुरस्कार मिला
यह पुरस्कार कंपनी के उन संयंत्रों एवं इकाइयों और कार्मिकों को प्रदान किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया और प्रदर्शन किया.
रांची. सेल की ओर से नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में सेल कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार 2023-2024 प्रदान किया. यह पुरस्कार कंपनी के उन संयंत्रों एवं इकाइयों और कार्मिकों को प्रदान किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया और प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में 11 श्रेणियों में 25 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं, इस्को इस्पात संयंत्र और बोकारो इस्पात संयंत्र को क्रमशः वर्ष 2022-23 और 2023-24 के प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का पुरस्कार दिया गया. सर्वश्रेष्ठ संयंत्र/इकाई का पुरस्कार सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सेट) और मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एमटीआई) को प्रदान किया गया, जो रांची में स्थित हैं. समारोह में सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश सहित सेल के निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
